CTET July 2024 Notification: जाने कैसे करें आवेदन, देखे आयु सीमा, 7 मार्च से शुरू अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक।

सीटेट जुलाई 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फार्म 7 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक भरे जाएंगे वहीं परीक्षा 7 जुलाई को होगी ऑफलाइन मोड में.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है सीटेट के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च से शुरू होंगे और 2 अप्रैल तक भरे जाएंगे इसके लिए परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को दिन रविवार को दिया जाएगा | यह 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी देश के 136 शहरों में परीक्षा आयोजित होगी | जो की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी |

केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से किया जाता है सीटेट परीक्षा अध्यापक बनने के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित कराई जाती है | जिससे आप किसी भी राज्य में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

*CTET जुलाई आवेदन शुल्क

सीटेट जुलाई के लिए आवेदन शुल्क अगर आप सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग है तो आपके लिए ₹1000 और अन्य सभी वर्गों के लिए ₹500 रखी गई है|
यदि आप दोनों पेपर और सेकंड के लिए आवेदन करते हैं तो ₹1200 आवेदन शुल्क समान वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है और अन्य वर्गों के लिए ₹600 आवेदन शुल्क है

*CTET जुलाई शैक्षणिक योग्यता

CTET जुलाई के लिए शैक्षणिक योग्यता 1st और लेवल 2nd दोनों के लिए अलग-अलग है इसे प्रकार जाने।
Lavel -1 ( PRT)-12वीं पास + डी. एड/जेबीटी/ बी/एल/एड बी. एड
लेवल- 2 (PGT)- स्नातक + बी.एड / बी. एल.एड

*CTET JULY परीक्षा पैटर्न

CTET LAVEL -1 के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि डेढ़ सौ अंकों के लिए होगा और समय 150 मिनट मिलेंगे यानी एक प्रश्न के लिए 1 मिनट।

CTET LAVEL -2 में कुल 150 प्रश्न होंगे जिन प्रश्न को करने के लिए आपको 150 मिनट मिलेंगे यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट।

*इतने नम्बर लाना है जरुरी

ÇTET LAVEL -1 में 150 नंबर में से 90 नंबर लाना अनिवार्य है समान वर्ग के लिए और OBC और SC/ST के लिए 82 नंबर लाना अनिवार्य है।

CTET LAVEL -2 में 150 नंबर में से 90 नंबर लाना अनिवार्य है समान वर्ग के लिए और OBC और SC/ST के लिए 82 नंबर लाना अनिवार्य है।

*CTET JULY आवेदन प्रक्रिया

सीटेट 2024 में पिछली बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन मोड़ से आपको फॉर्म भरना है
फॉर्म भरते समय आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है इसके पश्चात आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर रहा है फिर फाइनल प्रिंट सबमिट क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है।

*एक नजर यह भी🤔

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top